चुकंदर का छिलका भी है त्वचा के लिए फायदेमंद, जानिए कैसे करें इस्तेमाल


By Ravindra Soni2023-05-03, 01:18 ISTnaidunia.com

पोषक तत्वों से भरपूर

चुकंदर एंटी-आक्सीडेंट्स से भरपूर है। इसमें मैंगनीज, पौटेशियम, फाइबर, फोलेट और आयरन के साथ-साथ विटामिन सी जैसे पोषक तत्व होते हैं। चुकंदर के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं।

चुकंदर का फेस मास्क

चुकंदर के छिलकों को कुछ समय के लिए पानी में भिगोएं। जब पानी का रंग बदल जाए तो छिलका निकालकर उसमें नींबू का रस मिलाएं। इससे फेस की मसाज करें और आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर धो लें। चेहरा निखर जाएगा।

होठों की खूबसूरती बढ़ाए

चुकंदर के छिलके को कद्दूकस करें और फिर उसमें चीनी मिला लें। इसे उंगलियों की मदद से होठों पर स्क्रब करें। इससे आपके होठों पर जमी डेड स्किन सेल्स दूर हो जाएगी। स्वाभाविक निखार आएगा।

टोनर की तरह इस्तेमाल

चुकंदर के छिलकों को रात भर पानी में भिगोएं। सुबह इस पानी को छानकर बोतल में भर लें। अब इस पानी को आप टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे रोजाना लगाने से चेहरे की ताजगी बरकरार रहेगी, ग्लो आएगा।

दूर करे डैंड्रफ

चुकंदर के छिलके के रस में सिरका और नीम का पानी मिला लें। इसे बालों में लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी से बाल धो लें। ऐसा नियमित करने से जल्द ही डैंड्रफ से छुटकारा मिल जाएगा।

खुजली मिटाए

चुकंदर का छिलका लें और उसके अंदरूनी हिस्से को सिर की त्वचा या स्कैल्प पर रगड़ें। ऐसा करने से आपको खुजली से राहत मिलेगी, डेड स्किन सेल्स भी निकल जाएगी। 15 मिनट बाद सिर धो लें।

कच्चा लहसुन खाने के गजब के फायदे, मिट जाते हैं ये रोग