बेदाग खूबसूरती के लिए चंदन के साथ करें इन चीजों का इस्तेमाल, निखरेगा चेहरा


By Hemraj Yadav2023-05-02, 16:59 ISTnaidunia.com

चंदन और टमाटर

चंदन पाउडर और टमाटर का गूदा निकालकर फेस पैक बनाएं। इससे त्वचा की गहराई से सफाई हो जाती है। यह फेस पैक ब्लैकहेड्स और व्हाइटहैड्स दूर करने में भी मददगार होता है।

ऐसे बनाएं पेस्ट

चंदन और टमाटर का फेस पैक बनाने के लिए दो चम्मच चंदन पाउडर में एक चम्मच टमाटर का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें।

चंदन और मुल्तानी मिट्टी

चंदन पाउडर और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाकर आप त्वचा के दाग-धब्बों से पूरी तरह निजात पा सकते हैं।

ऐसे बनाएं फेस पैक

एक चम्मच चंदन पाउडर में आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी, दो चम्मच दूध या गुलाब जल मिक्स करें। अब इस पैक को फेस पर अप्लाई करें। आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से धो लें।

चंदन और शहद

कील-मुंहासों से छुटकारा पाने के साथ स्किन को मॉइश्चराइज रखने के लिए चंदन में शहद मिलाकर फेस पैक बनाएं। इसके लगाने से चेहरे पर निखार आएगा।

ऐसे बनाएं पेस्ट

दो चम्मच चंदन पाउडर में दो-तीन चम्मच शहद मिलाकर फेस पर लगाएं और आधे घंटे बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। इससे आपकी स्किन कोमल और चमकदार नजर आएगी।

चंदन और गुलाब जल

अगर आपकी स्किन ऑइली है, तो इसे भी दूर करने में कारगर है चंदन फेस पैक। बस इसके लिए आपको चंदन के पाउडर में गुलाब जल मिक्स कर चेहरे पर अप्लाई करना है।

ऐसे बनाएं पेस्ट

दो चम्मच चंदन पाउडर में दो-तीन चम्मच गुलाब जल डालकर पेस्ट बनाएं और फेस पर लगाकर सूखने दें। इसके बाद पानी से चेहरा धो लें। नियमित इस्तेमाल से दाग-धब्बे कम होने लगेंगे।

चंदन और दही

त्वचा की नमी बरकरार रखने और निखार लाने के लिए चंदन को दही के साथ मिलाकर फेस पैक बनाएं। इससे आपकी त्वचा चमकदार बनी रहेगी।

ऐसे बनाएं फेस पैक

दो चम्मच चंदन पाउडर में इतना ही दही मिलाएं, जिससे गाढ़ा सा फेस पैक बन जाए। चेहरे पर इसे अप्लाई करें और लगभग आधे घंटे बाद पानी से धो लें।

साउथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन के इंडियन लुक्स