अगर आप भी होंठ फटने की समस्या से परेशान हैं तो चुकंदर के छिलकों को घिस लें। फिर इसमें शक्कर मिलाकर होंठों पर मसाज करें। इससे होंठों पर जमा डेड स्किन सेल्स निकल जाएंगे।
कुछ देर के लिए चुकंदर के छिलकों को पानी में भिगोकर रख दें। जब पानी का रंग बदलने लगे, तो छिलके निकालकर इसमें नींबू का रस मिलाएं। अब इस मिश्रण से चेहरे की मसाज करें।
चुकंदर के छिलकों को रातभर पानी में भिगोकर रखें। अगली सुबह इस पानी को छानकर एक शीशी में भरकर रख लें। अब इस मिश्रण का इस्तेमाल आप त्वचा पर टोनर की तरह कर सकते हैं।
चुकंदर के छिलकों के रस में सिरका और नीम का पानी मिलाकर बालों पर लगाकर 10-15 मिनट ऐसे ही छोड़ दें। तय समय बाद बालों को धो लें। ऐसा करने से स्कैल्प की अच्छे से सफाई हो जाएगी।
चुकंदर के छिलके के अंदर वाले भाग को स्कैल्प पर रगड़ें। ऐसा करने से न सिर्फ आपको खुजली से राहत मिलेगी, बल्कि डेड स्किन सेल्स भी हट जाएंगी।
आंखों के आसपास काले घेरों को कम करने के लिए भी आप चुकंदर के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लगाने से कुछ दिन में डार्क सर्कल कम हो सकते हैं।