Gadar 2 से पहले इन फिल्मों ने तीन दिनों में कमाए 100 करोड़


By Ekta Sharma14, Aug 2023 05:21 PMnaidunia.com

गदर 2 कलेक्शन

सनी देओल की गदर 2 ने रिलीज के 3 दिनों के भीतर ही 100 करोड़ के आंकड़े को क्रॉस करते हुए 138 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

100 करोड़ के पार

गदर 2 से पहले भी कुछ फिल्में हैं, जिन्होंने ओपनिंग वीकेंड पर ही जबरदस्त कमाई कर डाली थी। इन फिल्मों को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिला था।

संजू

रणबीर कपूर की संजू ने तीन दिनों में ही 119 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। ये रणबीर के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। जिसमें उन्होंने संजय दत्त के किरदार को पर्दे पर निभाया।

टाइगर जिंदा है

सलमान खान की टाइगर जिंदा है ने भी तीन दिनों में ही 115 करोड़ कमाए थे। सलमान और कैटरीना की स्पाई थ्रिलर इस मूवी को काफी पसंद किया गया। वहीं अब इसका तीसरा सीक्वल भी आ रहा है।

सुल्तान

सलमान खान की सुल्तान भी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्मों में गिनी जाती है लेकिन ओपनिंग वीकेंड पर ही फिल्म ने 105 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर हर किसी को चौंका दिया था।

दंगल

दंगल फिल्म आमिर खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है, जिसमें तीन दिनों में ही 104 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त छाप छोड़ी। इस फिल्म में आमिर खान महावीर सिंह फोगाट के रोल में दिखे।

ब्रह्मास्त्र

रणबीर और आलिया की ब्रह्मास्त्र पिछले साल आई और इसने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए। इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर 105 करोड़ कमाए थे जिसे काफी पसंद किया गया।

मृणाल ठाकुर ब्राइडल लुक में लगी रहीं अप्सरा