बेलपत्र के इन उपायों से पूरी होंगी मनोकामनाएं


By Arbaaj11, May 2023 01:44 PMnaidunia.com

बेलपत्र

बेलपत्र का काफी धार्मिक मान्यताएं हैं इसके साथ ही बेलपत्र के उपायों से सारी मनोकामनाएं भी पूरी होती है।

भगवान शिव

बेलपत्र भगवान शिव को बेहद ही प्रिय माना जाता है। बेलपत्र भगवान शिव को अर्पित करने से आशीर्वाद की प्राप्ति होती है।

आर्थिक तंगी

अगर आप पैसों की तंगी से जूझ रहे तो भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित करें और उसमें से 3 बेलपत्र को तिजोरी में रख दें।

संतान की प्राप्ति

यदि आप अभी तक संतान के सुख से दूर है तो अपनी उम्र के अनुसार बेलपत्र लें और कच्चे दूध को बर्तन में रखकर भगवान शिव को अर्पित करें।

वैवाहिक रिश्ते

अक्सर पति-पत्नी के रिश्तों में खटास पैदा हो जाती है ऐसी स्थिति में पति-पत्नी को भगवान शिव की पूजा और उनको बेलपत्र चढ़ाएं।

मुकदमेबाजी से राहत

यदि आप लंबे समय से कानूनी संकट में फंसे है तो इससे राहत पाने के लिए श्री राम श्रुति का पाठ करें इस दौरान बेलपत्र को भी साथ रखें। पाठ होने के बाद बेलपत्र को पानी में प्रवाहित कर दें।

धन लाभ

यदि आपको पास धन नही टिकता है तो अपनी तिजोरी में 3 बेलपत्र को रखें इस उपाय से धन में बरकत मिलेंगी।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naiduinia.com के साथ

घर पर तांबे का सूर्य लगाने के होते हैं ये चमत्कारी फायदे