चेहरे की देखभाल काफी जरूरी होती है। ऐसे में आप शानदार ग्लो पाने के लिए त्वचा पर दूध की मलाई को लगा सकती है।
दूध की मलाई में पोषक तत्व पाया जाता है। इसमें विटामिन्स, हेल्दी फैट और मिनरल्स पाया जाता है, जो आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है।
चेहरे पर दूध की मलाई लगाने से आपको बिल्कुल पार्लर जैसा निखार घर पर ही मिल सकता है। आइए जानते है कि इसका इस्तेमाल कैसे करना चाहिए।
क्लींजिंग करने के लिए 1 चम्मच मलाई और 2 चुटकी हल्दी मिलाएं। दोनों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं फिर गुनगुने पानी में कपड़ा गिला करके पोछ लें। ऐसा करने से चेहरे की गंदगी दूर होगी।
क्लींजिंग करने के बाद एक्सफोलिएट करें। उसके लिए 2 चम्मच मलाई में 1 चम्मच चावल का आटा मिलाएं। उसे अब चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद कॉटन की मदद से साफ कर लें।
अब 2 चम्मच मलाई में गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं और अच्छे से मसाज करें। उसके बाद कॉटन से चेहरे को साफ कर लें।
अब आखिर में ग्लो के लिए 2 चम्मच मलाई में 1 चम्मच हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। उस फेस पैक को 10 मिनट तक लगा रहने दें। उसके बाद पानी से चेहरा साफ कर लें।
इस तरह दूध की मलाई चेहरे पर लगाकर ग्लो लाया जा सकता है। लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ