रोजाना ब्लैक कॉफी पीने के फायदे और नुकसान


By Mohan Kumar28, Sep 2025 05:05 PMnaidunia.com

दिन की शुरुआत रोजाना एक कप ब्लैक कॉफी के साथ करने से कई स्वास्थ्य लाभ मिल सकते हैं। हालांकि इसके कुछ नुकसान भी हैं। आइए इस पर एक नजर डालते हैं।

मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है

ब्लैक कॉफी में कैलोरी बहुत कम होती है और इसमें मौजूद कैफीन मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है।

दिमाग रहता है फ्रेश

कैफीन मष्तिष्क को एक्टिव करता है, जिसकी वजह से आप अपने काम पर फोकस कर पाते हैं और एक्टिव रहते हैं।

ज्यादा ब्लैक कॉफी पीना नुकसानदेह

अगर कोई एक दिन में 3-4 कप से ज्यादा कॉफी पीता है तो इससे उसे नींद, दिल की धड़कन और पेट की दिक्कत हो सकती है।

पेट संबंधी समस्या

रोजाना ब्लैक कॉफी पीने से पाचन तंत्र बिगड़ सकता है, साथ ही एसिडिटी, गैस और पेट दर्द की समस्या भी हो सकती है।

वजन कम करने में कारगर

अगर कोई अपना वजन कम करना चाहता है तो ब्लैक कॉफी काफी कारगर है। यह भूख को कंट्रोल करती है और फैट बर्निंग में मदद करती है।

कई रोगों का खतरा कम

कुछ रिसर्च बताती है कि अगर कोई रोजाना सीमित मात्रा में कॉफी पीता है तो इससे टाइप-2 डायबिटीज और हृदय रोग का खतरा कम हो सकता है।

गर्भवती महिलाएं रहें सावधान

गर्भावस्था के दौरान ज्यादा कैफीन लेने से दिक्कत हो सकती है।

Retina Disease के इन शुरुआती संकेतों को पहचानकर बचाएं आंखों की रोशनी