आंखें हमारी सबसे कीमती संपत्ति हैं, लेकिन कई बार बड़ी बीमारियां चुपचाप इन्हें नुकसान पहुंचाती रहती हैं।
रेटिना आंख के पिछले हिस्से में मौजूद पतली झिल्ली है, जो प्रकाश को पहचानकर दिमाग तक संदेश पहुंचाती है।
छोटे बिंदु, धागे या कीड़े जैसे दिखने वाले धब्बे जो अचानक दिखाई दें और हिलते हुए लगें.
आंखों के सामने अचानक रोशनी की चमक दिखाई देना.
देखने में स्पष्टता की कमी या धुंधलापन, खासकर सीधी रेखाओं का मुड़ा या लहरदार दिखना.
देखने के क्षेत्र के किनारे की ओर से धुंधलापन या छाया का महसूस होना.
एक ही वस्तु की दो छवियां दिखना, जो ओवरलैपिंग, स्तरित या धुंधली हो सकती हैं.
दृष्टि में किसी भी प्रकार का अचानक बदलाव रेटिना की समस्या का संकेत हो सकता है.
यदि आपको ये लक्षण दिखते हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए