Retina Disease के इन शुरुआती संकेतों को पहचानकर बचाएं आंखों की रोशनी


By Akash Sharma28, Sep 2025 02:40 PMnaidunia.com

आंखें कीमती संपत्ति

आंखें हमारी सबसे कीमती संपत्ति हैं, लेकिन कई बार बड़ी बीमारियां चुपचाप इन्हें नुकसान पहुंचाती रहती हैं।

रेटिना क्या होता है?

रेटिना आंख के पिछले हिस्से में मौजूद पतली झिल्ली है, जो प्रकाश को पहचानकर दिमाग तक संदेश पहुंचाती है।

अचानक फ्लोटर्स (तैरते हुए धब्बे)

छोटे बिंदु, धागे या कीड़े जैसे दिखने वाले धब्बे जो अचानक दिखाई दें और हिलते हुए लगें.

रोशनी की चमक दिखना

आंखों के सामने अचानक रोशनी की चमक दिखाई देना.

धुंधली या विकृत दृष्टि

देखने में स्पष्टता की कमी या धुंधलापन, खासकर सीधी रेखाओं का मुड़ा या लहरदार दिखना.

पार्श्व दृष्टि (साइड विजन) में कमी

देखने के क्षेत्र के किनारे की ओर से धुंधलापन या छाया का महसूस होना.

दोहरी दृष्टि (डबल विजन)

एक ही वस्तु की दो छवियां दिखना, जो ओवरलैपिंग, स्तरित या धुंधली हो सकती हैं.

दृष्टि में अचानक बदलाव

दृष्टि में किसी भी प्रकार का अचानक बदलाव रेटिना की समस्या का संकेत हो सकता है.

क्या करें?

यदि आपको ये लक्षण दिखते हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए

वायरल फ्लू के दौरान ये चीजें खाना सेहत के लिए फायदेमंद, होंगे जल्दी ठीक