फिटकरी के पानी का कुल्ला करने से 3 बड़ी समस्याओं से मिल सकती है राहत


By Lakshita Negi03, Jan 2025 02:23 PMnaidunia.com

फिटकरी

फिटकरी एक पारंपरिक घरेलू औषधि है, जिसका इस्तेमाल कई हेल्थ प्रॉब्लम्स को कम करने के लिए किया जाता है। फिटकरी के पानी से कुल्ला करने से मुंह और गले से जुड़ी परेशानियां कम हो सकती है। आइए जानें फिटकरी के पानी के 3 बड़े फायदे।

फिटकरी का महत्व

फिटकरी एक नेचुरल एंटीसेप्टिक है, जो बैक्टीरिया और इंफेक्शन को खत्म करने में मदद करती है। इसके पानी से कुल्ला करने से न केवल मुंह की सफाई होती है, बल्कि गले और दांतों की प्रॉब्लम को भी कम करता है।

मसूड़ों की सूजन कम करें

अगर आपके मसूड़ों में सूजन की दिक्कत होती है, तो फिटकरी का पानी इससे आराम दिला सकता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो सूजन कम करने में कारगर होते हैं।

मुंह के छालों से छुटकारा

मुंह में छाले होने पर फिटकरी के पानी का कुल्ला करने से राहत हो सकती है। यह छालों को जल्दी ठीक करता है और दर्द कम करने में मदद करता है। फिटकरी के एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज इंफेक्शन को कम करते हैं।

गले की खराश के लिए फिटकरी का पानी

सर्दी-खांसी और वायरल इंफेक्शन के कारण गले में खराश हो जाती है, इसे कम करने के लिए फिटकरी के पानी से कुल्ला करना बहुत फायदेमंद होता है। यह गले को साफ करता है और खराश को जल्दी ठीक करने में मदद करता है।

दांत के कीड़े के लिए

फिटकरी का पानी दांतों की सड़न को रोकने में मदद करता है। यह बैक्टीरिया को खत्म करता है और दांतों को स्ट्रांग बनाता है। इसका नियमित इस्तेमाल करने से दांत वाइट और हेल्द होते हैं।

बैड ब्रेथ कम करने के लिए

फिटकरी के पानी से कुल्ला करने से मुंह की बदबू से छुटकारा मिलता है। यह मुंह के बैक्टीरिया को कम करके सांसों को फ्रेश बनाता है। यह उपाय खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिन्हें ओरल हाइजीन की परेशानी रहती है।

एक ग्लास गर्म पानी में फिटकरी और नमक मिलाकर कुल्ला करें। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।

घर से निकलकर दूर भाग जाएंगे चूहे, बस कोनों में रख दें यह चीज