छोटे से दिखने वाले यह जीव असल में कितने खतरनाक हो सकते हैं, यह बात सिर्फ वही जानते हैं, जिनके घर में चूहों ने अपना डेरा जमा लिया है।
यह छोटे-छोटे चूहे घर में रखी खाने-पीने की चीजों से लेकर कपड़ों और जरूरी कागजातों तक, जो भी इनके हाथ लगता है सब का सत्यानाश कर देते हैं।
चूहों के आतंक से छुटकारा पाना आसान नहीं होता। ऐसे में हमारे पास केवल यही ऑप्शन बचते हैं, कि हम या तो चूहा दानी का इस्तेमाल करें या दवाई का लेकिन कई लोग इसका इस्तेमाल ठीक नहीं समझते।
घर से चूहों को भगाने के लिए लौंग का इस्तेमाल करें। इसकी तेज दुर्गंध चूहों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होती।
चूहे भगाने के लिए लौंग को उन जगहों पर रखें, जहां इन्होंने ज्यादा आतंक मचाया हुआ है। ऐसा करने से वो घर से भाग जाते हैं।
घर से चूहों को भगाने के लिए आप लौंग के स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्प्रे बोतल में थोड़ा-सा लौंग का तेल और ढेर सारा पानी को मिक्स कर लेना है। इसके बाद आपका स्प्रे तैयार है।
अब आप इस स्प्रे को घर के कोने-कोने में छिड़क खास तौर पर दरवाजे और खिड़कियों के आसपास जहां चूहे ज्यादा आते जाते हो। ऐसा करने से आपका घर चूहे के लिए जहन्नुम बन जाएगा।
घर से चूहों को भगाने के लिए आप लौंग का इस्तेमाल कई तरीकों से कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक लाल कपड़ा लेना है, फिर उसमें कुछ लौंग डालने हैं। इसके बाद पोटली बनाकर घर के कोने में रख देनी है।
इन उपायों को कर चूहों को घर से खदेड़ने में मदद मिलती है। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com