उबले चावल का पानी चेहरे पर लगाने के फायदे


By Arbaaj27, Apr 2025 05:23 PMnaidunia.com

चेहरे पर कई चीजों का लगाने से चांद जैसी रोशनी मिलती है। उन्हीं में एक उबले चावल का पानी है। चेहरे पर उबले चावल का पानी लगाना फायदेमंद होता है।

उबले चावल का पानी

अगर आप चावल बनाने के बाद उसका पानी फेंक देते हैं, तो ऐसा न करें। इसका पानी चेहरे के लिए लाभकारी साबित हो सकता है।

फेशियल क्लींजर के तौर पर काम

उबले चावल का पानी फेशियल क्लींजर के तौर पर काम करता है। ऑयली स्किन वालों के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है।

चेहरे की रंगत

उबले चावल का पानी चेहरे पर लगाने से चेहरे की रंगत पर भी असर डालता है। नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर चेहरे ग्लो करता है।

ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से निजात

अगर आपके चेहरे पर ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स निकल रहे हैं, तो उबले चावल का पानी जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।

मुंहासों से छुटकारा

उबले चावल का पानी मुंहासों और त्वचा पर उभरी हुई पपरी को कम करने में मदद करता है। सब पानी का इस्तेमाल नियमित रूप से करें।

ऐसे करें चावल के पानी का इस्तेमाल

चावल पकने के बाद उसका पानी छानकर अलग करें और हल्का ठंडा होने दें। इसके बाद चेहरे पर पानी का इस्तेमाल करें।

लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

भोजन करने के 5 नियम, 90% बीमारियों का है काल