अरंडी के तेल का इस्तेमाल स्किन केयर रूटीन में खूब किया जाता है। इसमें फैटी एसिड, विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं।
आज हम इस लेख में जानेंगे कि रोजाना रात को सोने से पहले अरंडी का तेल चेहरे पर लगाने से क्या फायदे होते हैं।
अरंडी का तेल नेचुरल मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है। यह रूखी और बेजान त्वचा को कोमल और हाइड्रेटेड बनाता है।
इसमें मौजूद एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा को टाइट और जवां बनाए रखते हैं। यह झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम करने में मदद करता है।
अरंडी का तेल एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल होता है, जो एक्ने और पिंपल्स को कम करता है। यह त्वचा के रोम छिद्रों को बंद किए बिना गहराई से नमी प्रदान करता है।
रोजाना सोने से पहले आंखों के नीचे हल्के हाथों से मसाज करने से डार्क सर्कल कम हो सकते हैं। यह त्वचा को अंदर से रिपेयर करता है।
अगर होंठ फटते हैं तो अरंडी का तेल लगाने से वो मुलायम और नमी से भरपूर रहते हैं। इसका तेल नेचुरल लिप बाम की तरह काम करता है।
चेहरे पर अरंडी का तेल लगाने से ये फायदे होते हैं। इसी तरह लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com