बालों के लिए मेथी दाना रामबाण माना जाता है। मेथी दाना का हेयर मास्क बालों में लगाने से कई समस्याएं दूर हो सकती है। आइए जानते है कि इसका इस्तेमाल कैसे करें और क्या फायदे मिलते है।
मेथी के दानों में भरपूर पोषक तत्व पाया जाता है। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन-सी, विटामिन-बी6, कैल्शियम, पोटेशियम और आयरन पाया जाता है।
अगर बालों में मेथी दाना लगाए, तो तेजी से हेयर ग्रोथ हो सकते है। बालों को जब पोषण मिलते हैं, तो लंबे होने शुरू हो जाते है।
अगर कोई डैंड्रफ की समस्या से परेशान है, तो बालों में मेथी दाना लगाएं। बालों में मेथी दाना लगाने से डैंड्रफ की समस्या दूर हो सकती है।
बालों में मेथी दाना मास्क लगाने से हेयर काले और घने भी हो सकते है। मेथी दाना लगाने से बाल सफेद नहीं होते है।
हेयर मास्क बनाने के लिए आधा कप मेथी दाना और 2 कप गर्म पानी के साथ ही उसमें एलोवेरा जेल और 1 कप दही डालकर मिक्सर में पीस लें।
इस हेयर मास्क को बालों में लगाएं और हल्के हाथों से 5 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद 20-30 मिनट तक बालों को सूखने के लिए छोड़ दें।
30 मिनट होने के बाद बाल बालों को नॉर्मल पानी से धोएं। इस मास्क को हफ्ते में कम से कम 2 बार बालों में लगाना चाहिए।