बेसन और दूध का मिश्रण चेहरे पर लगाना बेहद ही फायदेमंद माना जाता है। इसका मिश्रण लगाने से कई स्किन से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं। आइए जानते है कि चेहरे पर बेसन और दूध लगाने से क्या फायदे मिलते है?
बेसन में एंटीऑक्सीडेंट्स और मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। वहीं, दूध में में भी मॉइश्चराइजिंग गुणों के साथ ही रेटिनोल, प्रोटीन और विटामिन डी आदि होते हैं।
अगर आप स्किन को चमकदार बनाना चाहते है, तो बेसन और दूध का मिश्रण लगाना चाहिए। इसको लगाने से स्किन ग्लोइंग बनती है।
अगर आपकी स्किन रूखी है और कोमल बनाने चाहते है, तो चेहरे पर बेसन और दूध का मिश्रण लगाना चाहिए। इसका मिश्रण चेहरे को कोमल बनाता है।
अगर किसी के चेहरे पर मुंहासे निकल रहे हैं, चेहरे पर बेसन और दूध का मिश्रण लगाने से मुंहासे दूर हो सकते है।
बेसन और दूध का प्रयोग चेहरे पर एक उबटन की तरह करते हैं, तो इससे चेहरे के अनचाहे बाल साफ करने में बहुत मदद मिलती है।
बेसन और दूध का मिश्रण बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन में बराबर मात्रा में कच्चा दूध मिलाना है, अच्छी तरह मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं।
बेहतर रिजल्ट पाने के लिए बेसन और दूध का मिश्रण हफ्ते में कम से कम 2 बार लगाना चाहिए। इस मिश्रण को चेहरे पर 30 मिनट तक लगा कर रखे।
बेसन और दूध चेहरे पर लगाना फायदेमंद होता है। लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ