सर्दियों में चेहरे पर शहद लगाने से क्या होता है?


By Ritesh Mishra21, Dec 2024 04:00 PMnaidunia.com

सर्दियों में चलने वाली सर्द हवाओं के कारण त्वचा रूखी और खुरदरी होने लगती है। इससे कई बार स्किन डल भी दिखने लगती है।

सर्दियों में शहद का इस्तेमाल

सर्दियों में अगर आप भी स्किन से जुड़ी परेशानियां झेल रही हैं, तो आप इससे बचने के लिए शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं।

त्वचा को दे नमी

सर्दियों में रोजाना शहद का इस्तेमाल कर आप भी स्किन को सॉफ्ट रख सकती हैं। इसके इस्तेमाल से रूखी और बेजान त्वचा से छुटकारा मिलता है।

पिंपल्स के लिए शहद

शहद के रोजाना इस्तेमाल से पिंपल्स जैसी समस्या से निजात मिलता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा के बैक्टीरिया को नष्ट करने में मदद करती है।

दाग-धब्बों से छुटकारा

सर्दियों में रोजाना शहद लगाने से स्किन से दाग-धब्बे कम करने में मदद मिलती हैं। इससे स्किन पर ग्लो भी आता है।

त्वचा पर चमक

शहद में में एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं, जो त्वचा को होने वाले नुकसान से बचाते हैं और उन्हें हील करने में मदद करते है।

सॉफ्ट स्किन

शहद चेहरे से डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करती है। इससे त्वचा नर्म और मुलायम बनी रहती है।

कैसे लगाएं शहद?

आप रोजाना रात के समय चेहरे पर शहद लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।

ऐसा नियमित रूप से करने पर स्किन पर ग्लो आता है। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

1 दिन में कितने उबले हुए अंडे खाने चाहिए?