चेहरे के लिए कस्तूरी हल्दी किसी दवा से कम नहीं माना जाता है। इस हल्दी को लगाने से चेहरे की कई समस्याएं दूर हो सकती है।
यह नॉर्मल हल्दी से अलग होती है। कस्तूरी हल्दी को कई लोग जंगली हल्दी के नाम से भी जानते हैं। चेहरे से जुड़ी समस्याओं में कस्तूरी हल्दी फायदेमंद होती है।
इस हल्दी में एंटी-सेप्टिक, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाया जाता है, जो स्किन से दाग-धब्बों को दूर करने में फायदेमंद है।
चेहरे की ग्लो को बढ़ाने के लिए कस्तूरी हल्दी का इस्तेमाल करना चाहिए। इस हल्दी को लगाने से चेहरे की निखार बढ़ने लगती है।
अगर आपकी आंखों के नीचे कालापन यानी डार्क सर्कल्स की समस्या हो रही है, तो चेहरे पर कस्तूरी हल्दी का फेस पैक लगाना चाहिए।
मुंहासों के दाग-धब्बों से अगर आपकी स्किन खराब हो गई है, तो कस्तूरी हल्दी आपके लिए लाभकारी हो सकता है।
कस्तूरी हल्दी का फेस पैक बनाने के लिए 1 चम्मच कस्तूरी हल्दी, 1 चम्मच चावल का आटा और दही लें। तीनों को मिलाकर पेस्ट बनाएं।
कस्तूरी के फेस पैक को लगाने से पहले चेहरा साफ कर लें। पेस्ट को चेहरे पर कम के कम 20 मिनट तक लगाएं। समय होने के साथ चेहरा धो लें।
इस फेस पैक को हफ्ते में 2 बार से ज्यादा इस्तेमाल न करें। लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ