दूध सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद होती है, लेकिन क्या आपको पता है कि दूध की मलाई चेहरे के लिए कितनी लाभकारी होती है? आइए जानते है कि इससे क्या-क्या फायदे मिलते है।
चेहरे से जुड़ी समस्या होने पर दूध की मलाई लगाना किसी रामबाण से कम नहीं होता है। चेहरे पर दूध की मलाई लगाने से कई समस्याएं दूर होती है।
अगर आप रोजाना चेहरे पर दूध की मलाई को लगाते है, तो चेहरे की रंगत धीरे-धीरे बढ़ती है। दूध की मलाई चेहरे को चमकदार और कोमल बनती है।
अगर रोज चेहरे पर दूध की मलाई को लगाते है, तो चेहरा पूरी तरह से हाइड्रेट रहता है, क्योंकि मलाई चेहरे के लिए अच्छी मॉइश्चराइजर साबित होती है।
अक्सर कुछ लोगों को चेहरे से जुड़ी एलर्जी होती है। अगर आपको खुजली या जलन होती है, तो रोज चेहरे पर दूध की मलाई लगाएं।
अगर आप रोजाना चेहरे पर दूध की मलाई को लगाएं, तो यह आपको लंबे समय तक जवां बनाए रखने में मदद करती है।
1 चम्मच दूध की मलाई लें और उसमें 5 बूंद गुलाब जल को मिलाएं। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और सुबह उठकर चेहरा धोएं।