टमाटर के बीज चेहरे पर लगाने से क्या होता है?


By Ritesh Mishra16, Dec 2024 01:36 PMnaidunia.com

टमाटर खाना हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। लेकिन, ये हमारे स्किन के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं। चलिए जानते इसके फायदे-

टमाटर बीज के फायदे

टमाटर के बीज में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट, मिनरल्स और विटामिन पाया जाता है, जो त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं।

पिंपल्स को करे दूर

टमाटर के बीज में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो पिंपल्स को कम करने में मदद करते हैं। यह त्वचा के रोम छिद्रों को साफ करता है, साथ ही पिंपल्स पैदा करने वाले बैक्टीरिया को कम करते हैं।

स्किन को बनाएं ग्लोइंग

टमाटर के बीज में लाइकोपीन पाया जाता है, जो स्किन की गंदगी को अंदर से साफ कर डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है। इससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है।

सनबर्न से दिलाए छुटकारा

टमाटर के बीज में ठंडक देने वाले गुण पाए जाते हैं, ये धूप से होने वाली सनबर्न से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं।

स्किन को रखें हाइड्रेटेड

टमाटर के बीज में प्राकृतिक मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं, इसे हल्के हाथों से रगड़ने से त्वचा नरम और मुलायम रहती है।

दाग-धब्बे और झाइयों से छुटकारा

टमाटर के बीज को रोजाना चेहरे पर लगाने से स्किन के दाग-धब्बों और झाइयों से छुटकारा मिलता है। यह स्किन टोन को साफ करने में मदद करता है।

टमाटर के बीज को कैसे लगाएं

टमाटर के बीज को एक कटोरी में उसके रस के साथ निकाल लें। फिर इसमें बेसन और दही मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर 20 मिनट लगा रहने दें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

इस तरह टमाटर के बीज का इस्तेमाल कर आप भी ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं। इसी तरह लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

सूर्य नमस्कार करने के 5 अद्भुत फायदे, रोज सुबह करें 5 मिनट