त्वचा के रोगों में बहुत कारगर है बबूल की छाल


By Shailendra Kumar19, Jun 2023 06:47 PMnaidunia.com

स्किन से जुड़ी समस्याएं

आजकल खराब लाइफस्टाइल और बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को स्किन से जुड़ी कई समस्याएं होने लगती हैं।

बाजार के उत्पाद से नुकसान

बाजार में मिलने वाले स्किन प्रोडक्ट्स भी लंबे समय तक इस्तेमाल किये जाने पर त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

स्किन की समस्या

स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का इलाज आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से किया जा सकता है। इन्हीं में से एक है बबूल की छाल।

प्राचीन काल से इस्तेमाल

आयुर्वेद में प्राचीन काल से ही बबूल की छाल का इस्तेमाल स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता रहा है।

एक्ने का इलाज

पिंपल या एक्ने की शिकायत होने पर नियमित रूप से बबूल की छाल का उपयोग करें। इससे जल्दी राहत मिलती है।

स्किन इन्फेक्शन

बबूल की छाल में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। इसके इस्तेमाल से संक्रमण होने के खतरे को कम किया जा सकता है।

सूजन व लालिमा

बबूल की छाल में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं, जो स्किन की सूजन, जलन और लालिमा को दूर करने में मदद करते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल

कटे-छिले या घाव पर लगाना हो, तो इसे अच्छे से पीसकर और पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर घाव पर लगाएं।

बबूल का पानी

अगर पिंपल आदि का इलाज करना हो तो बबूल की छाल को रात भर पानी में भिंगो कर रख दें और सुबह उससे मुंह धोएं।

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर क्या नहीं खाना चाहिए?