फेफड़ों का कार्य सुधारने के लिए करें 1 प्राणायाम


By Sahil05, Aug 2024 05:07 PMnaidunia.com

फेफड़ों की सेहत

शरीर के महत्वपूर्ण अंग में से एक फेफड़ों को माना जाता है। फेफड़े स्वस्थ नहीं होंगे तो शरीर को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

प्राणायाम करें

फेफड़ों को दुरुस्त बनाने के लिए योग का सहारा लिया जा सकता है। योग एक्सपर्ट्स का मानना है कि कुछ प्राणायाम करने से फेफड़ों को स्वस्थ बनाया जा सकता है।

भस्त्रिका प्राणायाम है फायदेमंद

अगर आप नियमित तौर पर भस्त्रिका प्राणायाम का अभ्यास करते हैं तो सेहत को कई कमाल के फायदे मिलते हैं। इसका सबसे ज्यादा लाभ फेफड़ों को मिलता है।

फेफड़ों की क्षमता बढ़ेगी

भस्त्रिका प्राणायाम करने से फेफड़ों की क्षमता बढ़ाने में मदद मिलती है। खासकर उन लोगों को इसका अभ्यास करना चाहिए, जिन्हें फेफड़ों से जुड़ी कोई परेशानी हो।

ब्लड फ्लो में होगा सुधार

रक्त प्रवाह को बेहतर बनाने के लिए भी भस्त्रिका प्राणायाम को करने की सलाह दी जाती है। इससे फेफड़ों से जुड़े रोग भी आसानी से दूर हो जाते हैं।

मानसिक शांति मिलेगी

मेंटल हेल्थ को दुरुस्त बनाने के लिए प्राणायाम करने की सलाह दी जाती है। अगर आप रोजाना भस्त्रिका प्राणायाम करते हैं तो मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है।

भस्त्रिका प्राणायाम की विधि

इस प्राणायाम को करने के लिए सबसे पहले सुखासन या पद्मासन में बैठ जाएं। इसके बाद गहरी सांस लेकर धीरे-धीरे बाहर छोड़ें। इस प्रक्रिया को अपनी क्षमता के मुताबिक दोहराते रहें।

ऐसी स्थिति में न करें अभ्यास

भस्त्रिका प्राणायाम को खाना खाने के बाद करने की सलाह नहीं दी जाती है। इसके अलावा चक्कर आने की स्थिति में भी इसका अभ्यास नहीं करना चाहिए।

यहां हमने जाना कि भस्त्रिका प्राणायाम का अभ्यास करने से क्या होता है। ऐसी ही अन्य हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

किन पोषक तत्व की से वजन कम होता है?