सफेद नमक से ज्यादा फायदेमंद है सेंधा नमक, जानें क्यों?


By Prakhar Pandey02, Aug 2023 04:33 PMnaidunia.com

डाइजेशन

कब्ज की समस्या से जो लोग परेशान हैं उनके लिए सेंधा नमक एक बेहतर विकल्प है। यह इस समस्या से जल्द छुटकारा देता है।

मांशपेशियों में ऐंठन

आपके मांशपेशियों में अगर ऐंठन रहती है, तो आज से ही सेंधा सफ़ेद नमक की जगह सेंधा नमक खाना शुरू करे दें।

मेटाबॉलिज्म

नियमित तौर पर जो लोग सफ़ेद नमक के बदले काला नमक का सेवन करते हैं उनका मेटाबॉलिज़्म काफी बेहतर हो जाता है।

मसूड़ों में खून

अगर आपके मसूड़ों से खून निकलता है तो गुनगुने पानी और सेंधा नमक के सॉल्यूशन से कुल्ला करें। इससे जल्द राहत मिलेगा।

ब्लड प्रेशर

हाई ब्लड प्रेशर के पीछे सफ़ेद नमक एक बहुत बड़ी वजह है। शुरू से ही अगर सेंधा नमक का सेवन करेंगे तो कभी ऐसा नहीं होगा।

हार्ट

सेंधा नमक का जब आप सेवन करेंगे तो ब्लड प्रेशर कम होगा। जिसके चलते हार्ट से जुड़ी समस्या भी कम हो जाएगी।

वजन कम

फाइट बर्न करने में काला नमक काफी मददग़ार साबित हो सकता है। सफ़ेद नमक की जगह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

सिरदर्द

अगर आपके सिर में दर्द है, तो आप तेल में सेंधा नमक डालकर इसका सेवन करें जिससे आपका सिरदर्द जल्द दूर होगा।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

खाने की ऐसी चीजें जिसकी नहीं होती एक्सपायरी डेट