खाने की ऐसी चीजें जिसकी नहीं होती एक्सपायरी डेट


By Arbaaj02, Aug 2023 03:35 PMnaidunia.com

बिना जांच किए

कभी-कभी लोग ऐसा भी करते हैं कि बिना चेक किए ही खाने की चीजों को घर ले आते हैं।

जांच करके

वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कोई भी चीज खरीदने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट जरूर देखते हैं।

नहीं होती एक्सपायरी

किसी चीज की एक्सपायरी डेट हल ही में हुई है या निकाल ली गई है, उसे घर नहीं लाते हैं।

बिना एक्सपायरी डेट

आपको यह जानकारी दे दें, कि बाजार में कई चीजें ऐसी भी होती है जिसकी एक्सपायरी डेट नहीं होती।

चीनी

किराना दुकानों में मिलने वाली चीनी की कोई भी एक्सपायरी डेट नहीं होती है। इसे आप कई दिनों तक खा सकते हैं।

नमक

नमक का कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है। इसे आप सालों-साल चला सकते हैं। इसका उपयोग आप कई महीने तक कर सकते हैं।

चावल

चावल भी उन्हीं चीजों में से एक है जिसका कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है। आप चावल को कई महीनों तक बचा के रख सकते हैं।

शुद्ध शहद

शहद एक ऐसा चीज है जो एक्सपायर नहीं होती। आप कई साल तक खा सकते हैं। यह जल्दी खराब नहीं होता है।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

जमकर कर रहे हैं चीनी का सेवन, इन बीमारियों के लिए रहिए तैयार