पैरों में काला धागा बांधने से मिलते हैं कई चमत्कारी फायदे


By Sahil01, Sep 2023 03:54 PMnaidunia.com

काला धागा

ज्योतिष में काले धागे का विशेष महत्व माना जाता है। कई लोग पैर में भी इसे बांधते हैं, लेकिन बेहद कम लोग इसके फायदे के बारे में जानते हैं।

जीवन में बदलाव

काला धागा पैर में बांधने से जीवन में कई अद्भुत बदलाव होते हैं। आइए इसे धारण करने के तमाम फायदों के बारे में जान लेते हैं।

बच्चों के पैर में धागा

जब भी किसी के घर में बच्चा पैदा होता है तो उसके पैर पर काला धागा बांधने की रिवाज होती है। इसके अलावा, बड़े लोग भी काला धागा पैर पर बांधते हैं।

शनि दोष से राहत

काला धागा पहनने से शनि दोष से भी राहत मिलती है। काला रंग शनि देव को प्रिय होता है। इस वजह से गले या पैर में काला धागा पहना जाता है।

नेगेटिव एनर्जी से छुटकारा

ज्योतिष के मुताबिक, काला धागा पहनने से नेगेटिव एनर्जी हमेशा दूर रहती है। वहीं, नकारात्मकता का प्रभाव आपके ऊपर नहीं पड़ता है।

नेगेटिव एनर्जी से छुटकारा

ज्योतिष के मुताबिक, काला धागा पहनने से नेगेटिव एनर्जी हमेशा दूर रहती है। वहीं, नकारात्मकता का प्रभाव आपके ऊपर नहीं पड़ता है।

गांठ लगाकर पहनें

ज्योतिष में उल्लेख है कि काले धागे को पहनने से पहले गांठ लगाना जरूरी है। यानी धागे में छोटी-छोटी गांठ लगी होनी आवश्यक होती है।

शनिवार का दिन शुभ

अधिकतर लोगों को काला धागा पहनने का शुभ दिन नहीं पता होता है। दरअसल, काले धागे को धारण करने के लिए शनिवार का दिन बेहद शुभ होता है।

हाथ में धागा

अगर आपने पैरों की जगह हाथ में काला धागा बांधा है तो आपको इसे पैर में बांधने की कोई भी जरूरत नहीं है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Shri Krishna Janmashtami 2023: कान्हा का जन्मदिन कब है और क्यों हैं खास? जानें