रोजाना करें इन 5 सूर्य मंत्र का जाप, भाग्य जाएगा खुल


By Arbaaj10, Oct 2023 12:07 PMnaidunia.com

सूर्य देव

हिंदू धर्म में सूर्य देव का विशेष स्थान है। सूर्य देव की पूजा अर्चना करने से जीवन में खुशियां बनी रहती हैं।

सूर्य मंत्र

अगर आप रोजाना सूर्य मंत्र का जाप करते है, तो इससे आपको कई फायदे मिल सकते है। सूर्य मंत्र काफी असरदार माना जाता हैं।

5 सूर्य मंत्र

आइए जानते हैं किन पांच सूर्य मंत्रों के जाप से आपका भाग्य खुल सकता है। सालों से किस्मत पर लगा ताला खोलने के लिए आप इन सूर्य मंत्रों को रोजाना जाप कर सकते हैं।

सूर्य मंत्र

ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।

मंत्र

ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।

मंत्र

ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:। अगर कुंडली में सूर्य ग्रह है, तो रोजाना इस मंत्र का जाप करने से सूर्य दोष दूर होता है।

सूर्य मंत्र

ॐ घृणि सूर्याय नम: । इस मंत्र का रोजाना जाप करने से आपकी इच्छा पूरी हो सकती है।

मिलेगा लाभ

इन सूर्य मंत्रों को रोजाना जाप करने से जीवन से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो सकती है और जिंदगी में खुशियां आ सकती हैं।

धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़ें रहें naidunia.com के साथ

ये आटा खाने से खंडित नहीं होता है व्रत