1 हफ्ते रोज 1 इलायची चबाने के फायदे


By Arbaaj25, Sep 2024 12:37 PMnaidunia.com

इलायची को चबाना सेहत के लिए वरदान माना जाता है। इसको चबाने से कई समस्याओं में लाभ मिल सकती है। आइए जानते है कि 1 हफ्ते रोज 1 इलायची चबाने से क्या फायदे मिल सकते हैं?

इलायची पोषक तत्व

इलायची में भरपूर पोषक तत्व मौजूद होता है। इसमें विटामिन्स, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम और आयरन पाया जाता हैं।

पाचन होता है ठीक

अगर 1 हफ्ते तक रोज 1 इलायची चबाते है, तो पाचन पर अच्छा असर पड़ता है। इसके कारण पाचन दुरुस्त होने लगता है।

शरीर की गंदगी साफ

अक्सर जब अनहेल्दी चीजों का सेवन करते है, तो शरीर में गंदगी जमने लगती है, लेकिन इलायची चबाने से बॉडी डिटॉक्स होती है।

मुंह से बदबू होती है दूर

अगर आपके मुंह से गंदी बदबू आती है, तो केवल 1 हफ्ते तक रोज 1 इलायची को चबाएं। ऐसा करने से मुंह की बदबू दूर होगी।

बैड कोलेस्ट्रॉल होता है कम

1 हफ्ते रोज 1 इलायची चबाने से कोलेस्ट्रॉल की समस्या में भी फायदा होता है। दरअसल, इलायची से बैड कोलेस्ट्रॉल कम होता है।

कब चबाएं इलायची?

इलायची चबाने का सबसे सही समय रात का होता है। रात को खाना खाने के 30 मिनट बाद मुंह में 1 इलायची रखें और चबाएं।

हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

जिद्दी चर्बी को दूर करने के 5 उपाय