स्किन को बेदाग बनाती है चॉकलेट


By Prakhar Pandey2023-03-18, 14:36 ISTnaidunia.com

खाने के फायदे

चॉकलेट खाने में जितनी टेस्टी होती हैं उतने ही उसके स्किन पर भी प्रयोग करने के फायदे हैं। आइए जानते हैं स्किन को कैसे बेदाग बनाती है चॉकलेट।

चॉकलेट

चॉकलेट के अंदर कई पोषक तत्त्व पाए जाते हैं, मैग्निशियम कैल्शियम और आयरन के साथ विटामिन बी, विटामिन ई समेत कई अन्य विटामिन पाए जाते हैं।

डार्क चॉकलेट मास्क

एक छोटे बाउल में दो डार्क चॉकलेट बार को पिघलाकर उसमे एक स्पून समुद्री नमक, दो-तिहाई दूध डालें और तीन बड़े चम्मच चीनी को मिलाकर ठंडा करें फिर पूरे फेस और गर्दन पर लगाएं।

कब धुलें

15 से 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें। इस मास्क का उपयोग हफ्ते में दो बार करने से आपकी त्वचा को पोषण देता हैं। डार्क चॉकलेट मास्क एंटीऑक्सीडेंट सामग्री के कारण हानिकारक मुक्त कणों से चेहरे को बचाता है।

चॉकलेट पील- ऑफ मास्क

दो बड़े चम्मच ब्राउन चीनी, ¼ कप ऑर्गेनिक शहद लें और ⅓ कप कोको पाउडर ले (बिना चीनी का)। इसको अच्छें से मिलाकर अपने फेस पर लगा लें और सूखने के बाद इसे आराम से फेस से हटाएं।

फायदा

इसके प्रयोग से आप परफेक्ट ग्लोइंग और बेदाग तव्चा पा सकते हैं। चॉकलेट फेस पैक को अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल करना आपके स्किन के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।

चॉकलेट फेस मास्क विद कोको पाउडर एंड हेवी क्रीम

एक बड़ा स्पून भारी क्रीम, बड़ा चम्मच मीठा कोको पाउडर मिलाएं। अपने चेहरे को साफ करने के बाद फेस मास्क लगाए। 15-30 मिनट के बाद पानी से धोए। इससे आपकी त्वचा शांत, चिकनी और कोमल हो जाती हैं।

चॉकलेट और क्ले मास्क

दो चम्मच सादा दही, एक चम्मच नींबू का रस, दो चम्मच मिट्टी, ¼ कप कोको पाउडर और कोकोनट ऑयल मिलाएं।इसको मिलाकर फेस पर लगाएं, 15-30 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

ब्यूटी टिप्स से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

30 साल बाद नवपंचम योग, इन राशियों की लगेगी लॉटरी