भगवान में विश्वास रखने वाले लोग पूजा-पाठ के लिए घर के अंदर एक मंदिर बनाते हैं। इसे ही पूजा घर का नाम दिया जाता है और इसकी सफाई करने का खास महत्व होता है।
देवी-देवताओं को साफ-सफाई पसंद होती है। खासकर धन की देवी मां लक्ष्मी गंदगी वाली जगह पर वास नहीं करती हैं। चलिए जान लेते हैं कि निरंतर घर के मंदिर की सफाई करने से क्या होता है।
शास्त्रों में कहा गया है कि पूजा करने जितना महत्व पूजा घर को साफ करने का होता है। मंदिर की सफाई रखने वालों को जीवन के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है।
पूजा से पहले मंदिर की सफाई करने से धन लाभ के योग बनते हैं। इसके साथ ही, देवी-देवताओं का आशीर्वाद इंसान को प्राप्त होता है।
पूजा घर की सफाई करने के बाद पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें। ऐसा करने से पूरे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी।
धार्मिक मान्यता के अनुसार मां लक्ष्मी का वास साफ जगह पर होता है। निरंतर पूजा घर की सफाई करते रहने से धन की देवी की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी।
पूजा घर की सफाई करने के बाद पूरे घर में नमक डालकर पोछा लगाएं। मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से घर का माहौल सकारात्मक बनता है और नकारात्मकता से छुटकारा मिल जाता है।
ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि महीने में आने वाली अमावस्या या शनिवार के दिन पूजा घर की सफाई करनी चाहिए। इसके अलावा आप जरूरत के अनुसार, रोजाना भी सफाई कर सकते हैं।
यहां हमने जाना कि पूजा घर की सफाई करने से क्या होता है। इस तरह की अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ