रात में सोने से पहले बालों को कंघी करने से हेयर फॉल की समस्या खत्म हो जाती है। कई बार लोग ऐसा करते हैं कि बालों को खोलकर सोते हैं जिससे हेयर फॉल हो सकता है।
रात में जब बालों को खोलकर सोते हैं तो सुबह कंघा करने से ज्यादा बाल टूटने लगते हैं। खासकर लड़कियों को इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए।
यदि आप सोने से पहले बालों को कंघा करते हैं तो इससे स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। सिर में ब्लड का फ्लो ठीक होने के कारण बाल कम टूटते हैं।
रात में सोने से पहले जब बालों में कंघा करते हैं तो उसकी चमक बढ़ जाती है। जब बालों को रात में कंघा करके सोते हैं तो ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है।
कई बार बालों में गंदगी जमा हो जाती है और उनसे डैंड्रफ की दिक्कत बढ़ जाती है। ऐसे में डैंड्रफ को हटाने के लिए रात में सोने से पहले बालों को कंघा करना चाहिए।
ध्यान रखें कि जब भी आप अपने बालों में कंघा करें तो जोर से न करें। हमेशा सही डायरेक्शन में कंघा का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपके बाल स्वस्थ रहेंगे।
जब भी आप अपने बालों को सोने से पहले कंघा करते हैं तो उससे आपके बाल बढ़ते हैं क्योंकि सिर का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होने लगता है।
इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।