क्या आपको खीरा खाना पसंद है? खीरा खाते टाइम उसके छिलके को फेंक देते हैं? खीरा के छिलके को फेंकने के बजाए इनका इस्तेमाल अपनी स्किन पर करें। यह आपकी स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं होते हैं। आइए जानें खीरे के छिलकों का इस्तेमाल कैसे करें और इसके स्किन को क्या फायदे होते हैं।
खीरे के छिलकों में पानी की मात्रा ज्यादा होती है, जो स्किन को हाइड्रेट रखते हैं और इससे स्किन की ड्राईनेस कम होती है, जिससे स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है।
खीरे के छिलकों को फेस पर रगड़ने से सन टैन कम होता है और स्किन टोन अच्छी होती है। इसमें मौजूद नेचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज स्किन को ब्राइट बनाती हैं।
अगर आपकी आंखों के नीचे काले घेरे हो गए हैं, तो खीरे के ठंडे छिलकों को आंखों पर रखें। इससे डार्क सर्कल्स लाइट हो सकते हैं और आंखों को ठंडक मिलती है।
खीरे के छिलकों में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्किन को साफ रखने और पिंपल्स को कम करने में मदद करते हैं।
धूप और गर्मी के कारण अगर स्किन पर जलन या रेडनेस हो रही है, तो खीरे के छिलकों को हल्के हाथों से लगाने से ठंडक मिलेगी और स्किन शांत होगी।
खीरे के छिलकों का पेस्ट बनाकर उसमें दही या रोज वाटर मिक्स करके लगाने से स्किन में नेचुरल ग्लो आता है और मॉइस्चर बना रहता है।
आप भी खीरे के छिलकों को फेंकने के बजाय इसे अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करें और ग्लोइंग, जवां त्वचा पाएं। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।