सभी का सपना होता है कि उनके बाल लंबे, घने और खूबसूरत हो लेकिन बालों में तरह-तरह ही समय के कारण ऐसा नहीं हो पाता हैं।
दही सेहत के लिए ही लाभकारी नही होता है बल्कि दही बालों की समस्याओं के लिए रामबाण माना जाता हैं।
दही विटामिन और पोषक तत्व से भरपूर होता है। दही के कारण बालों के पोषण के साथ-साथ उसकी इम्यूनिटी को भी बढ़ाते हैं।
दही से हेयर मास्क बनाकर आप बालों पर लगाएं इससे बालों को काफी मजबूती मिलती है।
दही के इस्तेमाल से डैंड्रफ की समस्या से भी निजात मिल सकता है क्योंकि इसमें मौजूद बैक्टीरिया डैंड्रफ को खत्म करने में सहायक है।
आमतौर पर लोगों बालों की शाइनिंग के लिए खूब पैसे खर्च करते है लेकिन बालों पर दही का हेयर मास्क लगाने से बाल आसानी से शाइनिंग कर सकते है।
चूंकि दही में इम्युनिटी बढ़ाने की शक्ति है, इसलिए बाल झड़ने की स्थिति को यह रोकने में सहायक है।