बालम खीरे का जूस पीने के फायदे


By Arbaaj27, Aug 2024 03:20 PMnaidunia.com

आपने खीरा खाय होगा और इसका नाम भी सुना होगा, लेकिन क्या बालम खीरे के बारे में कभी सुना है? अगर नहीं, तो चलिए जानते है कि बालम खीरा क्या होता है।

बालम खीरे के फायदे

बालम खीरा ग्रामीण इलाकों में पाया जाता है। इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते है, जो शरीर के लिए फायदेमंद होते है। इसका सेवन सीधे तौर पर नहीं किया जा सकता है, लेकिन जूस या चूर्ण के तौर पर करना चाहिए।

कब्ज में फायदेमंद

अगर किसी व्यक्ति को कब्ज की समस्या है, तो बालम खीरे का जूस पीना चाहिए। इसका जूस पीने से कब्ज से राहत मिलती है।

कैंसर का खतरा कम

नियमित रूप से बालम खीरे का जूस पीने से कैंसर का खतरा काफी हद तक कम होता है। दरअसल, इसमें एंटी-कैंसर गुण पाए जाते हैं।

इम्यूनिटी बूस्ट

बालम खीरे का जूस पीने से इम्यूनिटी भी बूस्ट होती है, क्योंकि इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

किडनी स्टोन में फायदेमंद

किडनी स्टोन की समस्या में भी बालम खीरे का जूस फायदेमंद होता है। इसका जूस धीरे-धीरे स्टोन को गाला देता है।

ऐसे करें सेवन

बालम खीरे का जूस दिन में 2 बार पीना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि जूस दिन में 2 बार 1-1 चम्मच पिएं। इससे ज्यादा बालम खीरे का जूस न पिएं।

बालम खीरे का जूस सेहत के लिए फायदेमंद होता है। हेल्थ से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पानी में मिलाकर पिएं 1 चीज, खराब कोलेस्ट्रॉल होगा कम