लौंग और दालचीनी का पानी पीने के क्या फायदे हैं?


By Arbaaj19, Apr 2025 11:01 AMnaidunia.com

लौंग और दालचीनी का पानी सेहत के लिए लाभकारी होता है। आइए जानते हैं कि इसका पानी पीने से शरीर को कौन-कौन से फायदे मिल सकते हैं।

लौंग और दालचीनी में पोषक तत्व

लौंग में मैग्नीशियम, आयरन, जिंक, कैल्शियम, थियामिन, सोडियम और पोटैशियम पाया जाता है। वहीं, दालचीनी में मैंगनीज, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, पोटेशियम, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते हैं।

लौंग और दालचीनी का पानी कैसे बनाएं?

1 चम्मच दालचीनी पाउडर और 1 चम्मच लौंग का पाउडर लें फिर 1 गिलास गुनगुने पानी में डालकर मिक्स करें। इस पानी का सुबह के समय सेवन करना फायदेमंद होता है।

इम्यूनिटी बूस्ट करे

लौंग और दालचीनी का पानी पीने से इम्यूनिटी सिस्टम में सुधार होता है। दरअसल, इसमें विटामिन्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण होते हैं।

पाचन में सुधार करे

लौंग और दालचीनी का पानी पीने से पाचन में भी सुधार होता है, क्योंकि इस पानी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण होते हैं।

जोड़ों के दर्द से राहत

लौंग और दालचीनी के पानी का सेवन करने से जोड़ों का दर्द भी कम होता है। दरअसल, इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण होते हैं।

वजन कम करे

इस पानी का सेवन करने से शरीर का वजन भी कम हो सकता है, क्योंकि लौंग और दालचीनी के पानी को पीने से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है, जिसकी वजह से वजन कम होता है।

ब्लड शुगर कंट्रोल करे

लौंग और दालचीनी का पानी पीने से ब्लड शुगर का लेवल भी कंट्रोल में रहता है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है।

हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

गर्मियों में अमृत से कम नहीं यह सफेद चीज, ताकत का है खजाना