गर्मियों में गोंद कतीरा और मिश्री का पानी पीने के फायदे


By Arbaaj14, May 2025 05:40 PMnaidunia.com

क्या आपने कभी गर्मी के मौसम में गोंद कतीरा और मिश्री का पानी पीया हैं? आइए जानते हैं कि इस पानी को पीने से शरीर को क्या फायदे होते हैं?

गोंद कतीरा और मिश्री में पोषक तत्व

गोंद कतीरा में प्रोटीन, फोलेट, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण होते हैं। वहीं मिश्री में प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम, फाइबर, और कार्बोहाइड्रेट तत्व होते हैं।

एसिडिटी से राहत

अगर आप एसिडिटी की समस्या से जूझ रहे हो, तो गर्मियों में गोंद कतीरा और मिश्री का पानी पीना चाहिए। इसमें मौजूद तत्व एसिडिटी से राहत दिलाते हैं।

पित्त दोष कम

गर्मी के मौसम में कई लोगों को पित्त दोष की समस्या हो जाती है। गोंद कतीरा और मिश्री का पानी पीने से पित्त दोष कम और शरीर की गर्मी कम होती है।

भूख बढ़ाए

अगर आपको कम भूख लगती है और बढ़ाना चाहते हैं, तो गोंद कतीरा और मिश्री का पानी पीना चाहिए। कुछ दिनों तक इस पानी को पीने से भूख बढ़ने लगेगी।

कमजोरी करे दूर

शरीर की कमजोरी को दूर करने में भी गोंद कतीरा और मिश्री का पानी पीना मददगार साबित हो सकता है। गोंद कतीरा और मिश्री का पानी शरीर में ताकत को बढ़ाता है।

गोंद कतीरा और मिश्री का पानी कैसे बनाएं?

इस ड्रिंक को बनाने के लिए पहले गोंद कतीरा को रात भर पानी में भिगोकर रखें। सुबह गोंद कतीरा और मिश्री का पानी में डालकर मिलाएं और फिर पिएं।

हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

घुटनों का दर्द होगा कम, आज से ही खाना शुरू करें ये 5 चीजें