खाली पेट दूध के साथ निगल जाएं यह 1 चीज, बवासीर होगी दूर


By Ritesh Mishra20, Dec 2024 05:52 PMnaidunia.com

खराब खानपान के कारण बवासीर की समस्या देखने को मिलती है। इस बीमारी में मल त्याग करते समय दर्द होता है। आज हम इस लेख के जरिए ऐसे नुस्खे के बारे में बताएँगे, जिसे कुछ दिन खाली पेट करने से बवासीर में आराम मिलता है।

बवासीर के लिए नींबू और दूध

नींबू और दूध को एक साथ लेने से इस समस्या में आराम मिलता है। नींबू के रस में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व पाएं जाते हैं, जो बवासीर की समस्या में आराम दिलाते हैं।

सूजन कम करने में मददगार

नींबू और दूध का खाली पेट सेवन करने से गुदे में होने वाली सूजन और दर्द में आराम मिलता है।

कैसे करें सेवन

सुबह उठते ही एक छोटे गिलास में कच्चे दूध को लें। इसमें एक नींबू का रस निचोड़ लें। फिर इसे तुरंत पी जाएं। ऐसा नियमित रूप से कुछ दिन करने पर ही असर दिखाता है।

पाचन में सुधार

नींबू में मौजूद विटामिन सी और साइट्रिक एसिड पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में सहायता करते हैं। साथ ही यह मल को नरम करने में मदद करता है।

कब्ज में आराम

दूध और नींबू को एक साथ लेने से यह पेट को साफ करने और कब्ज से राहत दिलाने में मदद करता है। जिससे मल त्यागने में आसानी होती है।

शरीर को करें डिटॉक्स

नींबू और दूध मिलाकर पीने से शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद मिलती हैं। यह बवासीर के कारण होने वाले संक्रमण की संभावना को कम करने में मदद करता है।

बवासीर के जलन से छुटकारा

नींबू में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो सूजन को कम करने में मदद करती हैं। यह बवासीर के कारण होने वाली जलन में छुटकारा दिलाने में मदद करता है।

इस तरह रोजाना आप भी खाली पेट नींबू और कच्चे दूध का सेवन कर बवासीर की समस्या में राहत पा सकते हैं। इसी तरह की हेल्थ से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

सर्दी जुकाम से हैं बेहाल, घर पर बनाएं देसी काढ़ा