गर्मियों के मौसम में पसीना आने के कारण कई लोगों को खुजली की समस्या हो सकती है। ऐसे में इस चीज को पानी में मिलाकर पीने से खुजली की समस्या दूर कर सकते हैं।
शरीर पर खुजली एलर्जी, ज्यादा पसीना आना, ड्राई स्किन और बीमारियों के कारण हो सकता है। ऐसे में इसे पानी में मिलाकर पीना फायदेमंद हो सकता है।
इसे बनाने के लिए नीम की पत्तियों को पानी में 10-15 मिनट उबालें और जब पानी के रंग में हल्का हरे रंग का बदलाव आए, तो गैस बंद कर उतार दें।
नीम के पत्तों में एंटी- बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी फंगल गुण होते हैं, जो खुजली की समस्या को कम करने में कारगर हो सकते हैं।
अगर आप रोजाना नीम की पत्तियों के पानी का सेवन करते हैं, तो खुजली के अलावा त्वचा का निखारने में भी मदद मिल सकती है।
नीम की पत्तियों के पानी का सेवन करने के अलावा इसका पेस्ट बनाकर खुजली वाले स्थान पर लगाने से लाभ मिल सकता है।
अगर आपको नीम पत्ते से किसी तरह की समस्या या एलर्जी होती है, तो ऐसे में इस विषय के बारे में एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com