Health Tips: बासी मुंह पानी पीने से कम होता है वजन
By Ashish Gupta
2023-02-27, 08:32 IST
naidunia.com
किडनी रहता है स्वस्थ
बासी मुंह पानी पीने से किडनी को स्वस्थ बनाया जा सकता है। यह उपाय किडनी को साफ करने में मदद करता है।
कम होता है वजन
वजन को कम करने के लिए बासी मुंह गुनगुना पानी पीना चाहिए। लार में मौजूद बैक्टीरिया से फैट बर्न होता है।
बाडी डिटाक्स में मदद
शरीर में जब टाक्सिन्स की मात्रा बढ़ने से स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ने लगती हैं। लेकिन बासी मुंह पीने से बाडी डिटाक्स होने लगती है।
चेहरे की समस्या होती है दूर
जब शरीर से टाक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं, तो चेहरे की समस्याएं दूर हो जाती है और.त्वचा पर निखार आने लगता है।
बाल मजबूत होते हैं
बालों के लिए भी बासी मुंह पानी पीना बेहद उपयोगी है। ऐसा करने से बाल मजबूत होते हैं।
नहीं आती खट्टी डकार
खाना पचाने के लिए कई बार ज्यादा एसिड बनने से खट्टी डकार आती है। इससे बचने के लिए बासी मुंह पानी पिएं।
नए मांसपेशियों के बनने में मदद
पानी ब्लड में जहरीले तत्वों को घुलने नहीं देता जिससे नई कोशिकाओं और मांसपेशियों के बनने की प्रक्रिया बढ़ती है।
Health tips: पेट में बार-बार होती है समस्या तो करें ये उपाय
Read More