देशी घी लगाएं, चेहरे की झुर्रियां चुटकी में होंगी कम


By Prakhar Pandey27, Aug 2023 01:04 PMnaidunia.com

घी

घी मॉइश्चराइजरजिंग अधिक होता है और बेसन भी साथ में बेहतर एक्सफोलिएटर है। जो आपके त्वचा के लिए काफी फायदेमंद।

स्किन को नरम

घी और बेसन दोनों का फेस पैक स्किन को नरम और डेड स्किन सेल्स से धीरे-धीरे से छुटकारा दिलाने का काम करता है।

त्वचा चमकदार

हल्दी आपकी त्वचा को चमकदार बनाने का काम करता है। नीम का एंटीऑक्सिडेंट्स बूस्ट स्किन को उम्र बढ़ने के प्रभावों से बचाने में सहायक है।

अधिक मुलायम त्वचा

आप अगर अधिक मुलायम त्वचा चाहते हैं तो इस मिश्रण में घी मिलाएं। इसके साथ आपको एक शक्तिशाली फेस पैक मिलेगा।

शहद

शहद एक ह्यूमेकमेंट होने के चलते नमी के अवशोषण में सहायता करने की शक्ति रखता है और इससे चेहरा चमकता है।

घी के साथ शहद

इसे घी के साथ मिलाया जा सकता है जो एक शक्तिशाली नमी वाला पैक बन जाता है और चेहरे की चमक में चार चांद लगा देता है।

मुल्तानी मिट्टी

घी मुल्तानी मिट्टी के सूखने के प्रभाव को पूरी तरह से बैलेंस करता है जो आपके चेहरे के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है।

अशुद्धियां और ब्लैकहेड

अशुद्धियां और ब्लैकहेड को चेहरे से हटाने में इसका बहुत बड़ा योगदान रहता है। यह एक चमत्कारिक उपाय की तरह है।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

किन लोगों को पपीता नहीं खाना चाहिए? जानें