आइस फेशियल का इन दिनों खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। आइस फेशियल स्किन से जुड़ी समस्याओं में बेहद ही कारगर माना जाता है। आइए जानते है कि आइस फेशियल करने से क्या फायदे होते है?
हर दूसरा व्यक्ति स्किन से जुड़ी समस्या से परेशान होता है, जिसके लिए महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करता है, जो कि स्किन को और नुकसान पहुंचा सकते है।
आइस फेशियल नियमित करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिसके कारण स्किन हेल्दी बन रहती है, जो निखार बढ़ता है।
अगर आप पफीनेस की समस्या से जूझ रहे है, तो आइस फेशियल का सहारा लेना चाहिए। आइस फेशियल करने से पफीनेस कम होता है।
कुछ लोगों का चेहरा ऑयली होता है, जिसके कारण उनके चेहरे पर ऑयल जमती है, लेकिन आइस फेशियल करने से अतिरिक्त ऑयल दूर होता है।
आइस फेशियल के लिए एक गहरा बर्तन लें उसमें पानी भर लें उसके बाद उसमें बर्फ डालें। अब बर्तन में चेहरे को 3-5 सेकेंड के लिए डुबोएं और निकल लें। ऐसा कम से कम 10 मिनट में 10 बार करें।
आइस फेशियल करने के बाद चेहरे को साफ करने के लिए तौलिया का इस्तेमाल करें। इस बात का ध्यान रखें कि चेहरा रगड़े नहीं।
लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ