इस 1 ताकतवर सब्‍जी से शरीर रहेगा निरोग


By Arbaaj20, Jul 2023 02:34 PMnaidunia.com

ककोरा

ककोरा एक ऐसी हरी भरी सब्जी है, जो सेहत के लिए बेहद ही लाभकारी मानी जाती है। ककोरा गर्मी के मौसम में काफी खाया जाता है।

पोषक तत्व

ककोरा पोषक तत्वों से भरपूर होता है। ककोरा में मैग्नीशियम, जिंक, विटामिन डी और कैल्शियम पाया जाता हैं।

बाल झड़ना

खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से लोगों में बाल झड़ने की समस्या बढ़ती जा रही है। बाल झड़ने की समस्या से राहत के लिए डाइट में ककोरा को जरूर शामिल करें।

बवासीर

अगर आप बवासीर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे है और राहत पाना चाहते है, तो ककोरा की फायदेमंद हो सकता है।

त्वचा

मौसम के बदलने के साथ ही स्किन से संबंधित समस्याएं भी बढ़ने लगती है। ऐसे में इन समस्याओं से बचने आप ककोरा का सेवन भी कर सकते है।

ब्लड प्रेशर

ब्लड प्रेशर बढ़ने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है। अगर आप ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करना चाहते है, तो ककोरा का सेवन जरूर करें।

खांसी-जुकाम

मौसमी बीमारी खांसी-जुकाम में भी ककोरा काफी लाभकारी माना जाता है। ककोरा खाने से खांसी-जुकाम से राहत पाया जा सकता है।

लाइफस्टाइल की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Superfoods for Muscles: इन चीजों को खाने से फौलाद बनेगा शरीर