बाथरूम में नीली बाल्टी रखने से बरसेगा धन


By Ayushi Singh14, Apr 2025 12:22 PMnaidunia.com

वास्तु शास्त्र में वस्तुओं के साथ रंगों का भी विशेष महत्व है और इसका सीधा प्रभाव घर पर पड़ता है। आइए जानते हैं कि बाथरूम में नीली बाल्टी रखने के फायदे क्या है-

जल तत्व का प्रतीक

नीला रंग जल तत्व का प्रतीक होता है और बाथरूम जल जुड़ी जगह होती है। साथ ही, यहां पर नीली बाल्टी रखने से ऊर्जा संतुलित रहती है।

तनाव होता है कम

नीला रंग मन को शांत करता है। अगर थकान या तनाव महसूस करते हैं तो बाथरुम में नीली बाल्टी रखने से मानसिक शांति मिलती है और इससे थकान भी दूर होती है।

नकारात्मक ऊर्जा होती है दूर

वास्तु के अनुसार, नीला रंग बाथरुम की नकारात्मक ऊर्जा को खीच कर कम करता है और इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है।

ग्रह दोष से छुटकारा

बाथरुम का गलत दिशा में होने से राहु, शनि का प्रभाव बढ़ने लगता है। नीली बाल्टी उन नकारात्मक प्रभावों को थोड़ा कम करता है।

बनी रहती है सुख-शांति

नीली बाल्टी रखने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और इससे पारिवारिक संबंध भी अच्छे बने रहते हैं। साथ ही, आपसी प्रेम भी बढ़ता है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

बाथरूम में नीली बाल्टी रखने से धन बरसेगा । एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

बिना तोड़-फोड़ के दूर करें घर का वास्तुदोष