धन की बचत के लिए पर्स में इलायची कैसे रखें?


By Sahil26, Oct 2024 02:12 PMnaidunia.com

पर्स में रखें इलायची

ज्योतिष शास्त्र में इलायची से जुड़े उपायों को अचूक बताया गया है। पर्स में इलायची रखने की सही विधि और शुभ दिन के बारे में बात कर रहे हैं।

एक हरी इलायची लें

पर्स में इलायची रखने के लिए एक हरी इलायची का चयन करें। इसके बाद उसे पर्स में किसी कपड़े में लपेटकर भी रख सकते हैं।

गुरुवार या शुक्रवार को पर्स में रखें

पर्स में इलायची रखने के लिए गुरुवार और शुक्रवार का दिन शुभ होता है। इसके अलावा, किसी अन्य दिन इलायची पर्स में रखने की मनाही होती है।

मां लक्ष्मी के मंत्र का जाप करें

इलायची पर्स में रखते समय मां लक्ष्मी के शक्तिशाली मंत्र ‘ॐ श्रीं श्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः’ का जाप करें। इससे घर में सुख-शांति का वास होगा।

पर्स में छिपी हुई जगह पर रखें

इलायची को पर्स में छिपी हुई जगह पर रखना शुभ माना जाता है। दरअसल, पर्स में धन की देवी का वास होता है और इसमें इलायची रखने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिल सकता है।

इलायची को हर महीने बदलें

इलायची पर्स में रखने के बाद लंबे समय तक उसे न रहने दें। हर एक महीने में पर्स की इलायची को बदलते रहना चाहिए।

धन में होगी वृद्धि

पर्स के अंदर इलायची रखने से धन में वृद्धि होती है। साथ ही, पैसों संबंधी मामलों में व्यक्ति को सफलता हासिल होती है।

अनावश्यक खर्चों पर लगेगा नियंत्रण

ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि पर्स के अंदर इलायची रखने से व्यक्ति के अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण लग जाता है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

दिवाली के दिन तुलसी की पूजा करने से क्या होता है?