तिजोरी में रखें यह 1 पत्ता, प्रसन्न होंगी देवी लक्ष्मी


By Ram Janam Chauhan23, Nov 2024 01:15 PMnaidunia.com

अगर आप मां लक्ष्मी का अशीर्वाद लेना चाहते हैं, तो आज ही घर की तिजोरी में इस पत्ते को रखें। इसे रखने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में सुख-शांति का वास बना रहता है।

पीपल के पत्ते का महत्व

पीपल को लेकर हिन्दू धर्म में मान्यता है कि यह भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी के निवास स्थान का प्रतीक है। इसलिए, कई लोग पीपल की पूजा भी करते हैं।

क्यों रखें पीपल का पत्ता

पीपल को सकारात्मक ऊर्जा और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है। इसलिए, इसे तिजोरी में रखने से धन संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है।

इस तरह चुनें

पीपल का पत्ते को चुनते समय ध्यान रखें कि वह गंदा और कहीं से कटा-फटा ना हों। अगर आप किसी ऐसे पत्ते को रखते हैं, तो इससे देवी लक्ष्मी नराज हो सकती हैं।

इस समय पत्ते को रखें

पीपल के पत्ते को तिजोरी में रखते समय शुभ दिनों का चयन करें जैसे कि शुक्रवार या अक्षय तृतीया शुभ माना जाता है। साथ ही, आप किसी पंडित से भी पूछ कर रख सकते हैं।

ऐसे करें पूजा

पीपल के पत्ते को पहले गंगाजल से शुद्ध करें और देवी लक्ष्मी का ध्यान करते हुए ही इसे तिजोरी में रखें। ऐसा करने से देवी मां प्रसन्न होती हैं।

लाल कपड़े में रखें

ध्यान रखें कि कभी भी पीपल के पत्ते को ऐसे ही ना रखें। इसे हमेशा लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में धन वाली जगह रखना चाहिए।

पत्ते को कब बदलें

जब आपको लगे कि यह पुराना या खराब होने लगा है, तो इसे तुरंत बदल दें। साथ ही पुराने पत्ते को बहते हुए पानी में बहा दें।

पीपल के पत्ते को इस उपाय से तिजोरी में रखने से देवी लक्ष्मी खुश होती हैं। यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

उत्पन्ना एकादशी के दिन क्या-क्या अर्पित करें?