खरगोश पालने से मिलते हैं ये फायदे, जानकर आज ही ले आएंगे घर


By Arbaaj26, Sep 2023 02:30 PMnaidunia.com

खरगोश

आपने आमतौर पर घरों में लोगों को खरगोश को पालते हुए देखा होगा। खरगोश दिखने में भी खूबसूरत होते है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र क्या कहता है पता है।

खरगोश होता है शुभ

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में खरगोश को पालना काफी शुभ माना जाता है। खरगोश को पालने से कई बड़े फायदे भी मिलते हैं।

अच्छी सेहत

जिस घर में खरगोश होता है। इस घर के सभी सदस्य सदैव बीमारियों से कोसों दूर रहते है यानी उनकी सेहत दुरुस्त रहती है।

सकारात्मक ऊर्जा

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक घर में खरगोश पालने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।

राहु का प्रभाव कम

खरगोश पालना उन लोगों के लिए लाभकारी हो सकता है, जिनके जीवन में राहु का दुष्प्रभाव होता है। खरगोश पालने से राहु का प्रभाव दूर होता है।

राहु का प्रभाव कम

खरगोश पालना उन लोगों के लिए लाभकारी हो सकता है, जिनके जीवन में राहु का दुष्प्रभाव होता है। खरगोश पालने से राहु का प्रभाव दूर होता है।

बाधाएं होगी दूर

अगर आपके बच्चों को पढ़ने में परेशानी या पति की नौकरी में बाधाएं आ रही हैं, तो घर में खरगोश को जरूर पाले इसका फायदा मिलेगा।

होगा धन लाभ

घर में खरगोश पालने से धन का लाभ होता है, क्योंकि जिस घर में खरगोश होता है वहां मां लक्ष्मी का वास होता है।

धर्म और अध्यात्म की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

काले तिल के चमत्कारी उपाय