काले तिल के चमत्कारी उपाय


By Arbaaj26, Sep 2023 02:14 PMnaidunia.com

काले तिल

ज्योतिष शास्त्र में काले तिल से जुड़े चमत्कारी उपायों के बारे में बताया गया है। काले तिल के उपायों से आपकी कई समस्याएं हल हो सकती है।

उपाय

काले तिल का संबंध केवल घर के किचन से ही नहीं है, बल्कि ये आपकी जीवन से जुड़ी कई समस्याओं और बाधाओं को भी दूर कर सकता है।

आर्थिक स्थिति बेहतर

यदि इन दिनों आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं चल रही है, तो एक लोटा पानी में कुछ काले तीन के दाने रखे। अब इस को शिवलिंग पर शिव मंत्र पढ़ने के साथ अर्पित करें।

शनि दोष होगा दूर

अगर आपकी कुंडली में शनि दोष लग गया है, तो इसको दूर करने के लिए शनिवार के दिन बहती गंगा में काले तिलों को प्रवाहित करें।

नजर दोष से छुटकारा

अक्सर बच्चों को नजर लग जाती है। ऐसी स्थिति में एक नींबू और काले तिल को लें। नींबू और तिल को सात पर बच्चे के सिर से पैर तक घूमाएं। अब इसको सड़क पर फेंक दें।

गृह कलेश

अगर घर में दिन पर दिन कलेश बढ़ता जा रहा है, तो दूध में काले तिल मिलाकर पीपल के पेड़ को अर्पित करें। ऐसा करने गृह कलेश जल्द दूर होता है।

कार्य में सफलता

अगर किसी काम में सफलता प्राप्त करना चाहते है, तो घर से निकलते समय एक मुट्ठी काले तिल को लें और रास्ते में किसी कुत्ते को खिला दें।

धार्मिक महत्व

काले तिलों का धार्मिक महत्व भी काफी है। काले तिलों का पूजा-पाठों में भी इस्तेमाल किया जाता है।

धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Budh Pradosh Vrat: कष्टों से छुटकारा पाने के लिए इन मंत्रों को करें जाप