ज्योतिष शास्त्र में काले तिल से जुड़े चमत्कारी उपायों के बारे में बताया गया है। काले तिल के उपायों से आपकी कई समस्याएं हल हो सकती है।
काले तिल का संबंध केवल घर के किचन से ही नहीं है, बल्कि ये आपकी जीवन से जुड़ी कई समस्याओं और बाधाओं को भी दूर कर सकता है।
यदि इन दिनों आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं चल रही है, तो एक लोटा पानी में कुछ काले तीन के दाने रखे। अब इस को शिवलिंग पर शिव मंत्र पढ़ने के साथ अर्पित करें।
अगर आपकी कुंडली में शनि दोष लग गया है, तो इसको दूर करने के लिए शनिवार के दिन बहती गंगा में काले तिलों को प्रवाहित करें।
अक्सर बच्चों को नजर लग जाती है। ऐसी स्थिति में एक नींबू और काले तिल को लें। नींबू और तिल को सात पर बच्चे के सिर से पैर तक घूमाएं। अब इसको सड़क पर फेंक दें।
अगर घर में दिन पर दिन कलेश बढ़ता जा रहा है, तो दूध में काले तिल मिलाकर पीपल के पेड़ को अर्पित करें। ऐसा करने गृह कलेश जल्द दूर होता है।
अगर किसी काम में सफलता प्राप्त करना चाहते है, तो घर से निकलते समय एक मुट्ठी काले तिल को लें और रास्ते में किसी कुत्ते को खिला दें।
काले तिलों का धार्मिक महत्व भी काफी है। काले तिलों का पूजा-पाठों में भी इस्तेमाल किया जाता है।