हिंदू धर्म में दीपक जलाना बेहद ही शुभ माना जाता है। किसी भी शुभ कार्य और पाठ-पूजा के दौरान दीपक को जलाया जाता है।
मान्यताओं के अनुसार पूजा के दौरान दीपक को जलाना चाहिए इसलिए जब भगवान हनुमान की पूजा करें, तो दीपक जरूर जलाएं।
भगवान हनुमान की जब भी पूजा करें, तो सरसों के तेल का ही दीपक जलाएं। दीपक के लिए सरसों का तेल फलदायी माना जाता है।
हनुमान जी की पूजा करने के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि दीया मिट्टी का ही होना चाहिए इसलिए मिट्टी के दीपक में सरसों का तेल रखें और जलाएं।
भगवान हनुमान के सामने दीपक को प्रतिदिन रात्रि में दीपक जलाना चाहिए और नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें।
हनुमान जी को सरसों के तेल का दीपक जलाने से आपको उनकी कृपा प्राप्त होगी। ऐसा करने से हनुमान जी जल्द ही प्रसन्न होते है।
भगवान हनुमान जी को संकट मोचन माना जाता है। ऐसे में आप हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं, तो आने वाले संकटों से मुक्ति मिल सकती हैं।