गुल्ली का बीज स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके लिए आपको गुल्ली के बीज से लेप बनाना होगा।
गुल्ली यानी महुआ में कार्बोहाइड्रेट, फैट, प्रोटीन, कैल्शियम, फास्फोरस आयरन, कैरोटीन और विटामिन सी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।
अगर आपको स्किन एलर्जी है, तो गुल्ली के बीच का लेप स्किन पर लगाएं। गुल्ली के बीच का लेप स्किन एलर्जी में फायदेमंद होता है।
यदि आपके चेहरे पर मुंहासे निकल रहे है, तो भी गुल्ली के बीज का लेप लगा सकते है। गुल्ली का लेप लगाने से मुंहासों से छुटकारा मिलता है।
स्किन को ग्लो करने में भी गुल्ली के बीज का लेप आप चेहरे पर लगा सकते है। इस लेप को लगाने से स्किन काफी ग्लोइंग दिखने लगती है।
गुल्ली यानी महुआ के बीज का लेप बनाने के लिए सबसे पहले बीजों को धोएं और उसे अच्छे से पीस लें। अब इस लेप में लौंग का तेल मिलाएं।
गुल्ली के बीज का लेप स्किन पर कम से कम 30 मिनट तक लगा रहने दें। उसके बाद साफ पानी से चेहरे को अच्छे से धोएं।
गुल्ली के बीज का लेप स्किन से जुड़ी समस्याओं में कारगार साबित होता है। लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़़े रहें naidunia.com के साथ