ज्यादातर लोगों को लगता है कि मांगलिक होना एक तरीके का दोष होता है। दरअसल, इसका मतलब मंगल ग्रह का असर ज्यादा होना होता है।
मंगल ग्रह के प्रभाव में आने के कई फायदे भी होते हैं। यदि आप मांगलिक हैं तो जरूर जान लें कि इसका जीवन पर क्या सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
मंगल ग्रह के प्रभाव की वजह से इन लोगों को जल्दी गुस्सा आता है। हालांकि, अपने कार्य को लेकर ये जुनूनी स्वभाव के होते हैं।
ज्योतिष के मुताबिक, मंगल कुंडली के द्वादश भाव में होता है तो जातक को दूसरे देश में भूमि खरीदने में भी सफलता मिलती है।
अगर आपकी कुंडली के अष्टम भाव में मंगल है तो आपको अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है। ऐसे जातक सर्जरी के क्षेत्र में भी शानदार करियर बना सकते हैं।
यदि आपके सप्तम भाव में मंगल होता है तो आपको साझेदारी के काम में सफलता मिल सकती है। बता दें कि ऐसे जातक जल्द ही बड़े पद पर पहुंच जाते हैं।
कुंडली के चतुर्थ भाव में मंगल होने वाले लोग भी भाग्यशाली होते हैं। ऐसे जातक शक्तिशाली और आकर्षक व्यक्तित्व वाले होते हैं।
ज्योतिष में इस बात का उल्लेख है कि जिन लोगों के लग्न भाव में मंगल होता है, ऐसे व्यक्ति साहसी और पराक्रमी होते हैं। ये मुश्किल परिस्थितियों का सामना आसानी से कर लेते हैं।