गणेश जी को पान का पत्ता चढ़ाने से मिलते हैं विशेष लाभ


By Ayushi Singh10, Jul 2024 06:00 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में पौधे और उनके पत्ते के विशेष महत्व है। इनके उपयोग देवी-देवताओ की पूजा में किया जाता है। जिससे इंसान के जीवन में फलों की प्राप्ति होती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि गणेश जी को पान का पत्ता चढ़ाने से  विशेष लाभ मिलते हैं-

कसैली रखकर चढ़ाएं

बुधवार के दिन भगवान गणेश को पान के पत्ते के ऊपर कसैली रखकर चढ़ाएं। इससे सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है और सभी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

प्रिय है बेहद

गणेशजी को पान बेहद प्रिय है और उनकी पूजा में पान अर्पित करना बहुत ही शुभ माना जाता है।भगवान को पान अर्पित करने से घर में धन वृद्धि होती है और सुख समृद्धि प्राप्त होती है।

हिंदू धर्म के अनुसार

हिन्दू धर्म में देवी-देवताओं को पान की पत्तों का चढ़ाना बहुत ही शुभ माना गया है और किसी भी पूजा-पाठ में इन पत्तों के इस्तेमाल की परंपरा काफी लम्बे समय से चली आ रही है। लक्ष्मी, गणेश पूजन, कई तरह के पूजन में पान के पत्तों का इस्तेमाल जरूरी माना गया है।

सकारात्मक ऊर्जा का संचार

ऐसे माना जाता है कि पूजा के दौरान पान के पत्ते पर कपूर रखकर जलाने से घर में शांति आती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

कितने पान के पत्ते चढ़ाएं?

गणेश पूजन के दौरान 21 पान के पत्तों को चढ़ाना चाहिए। पान के पत्तों को शुभता और लाभ का प्रतीक माना जाता है। इससे परिवार में बरकत बनी रहती है।

बनी रहती है कृपा

सुबह स्नान कर घर में श्री गणेश मंदिर में जाकर मूर्ति के पास एक पान के पत्ते पर सिंदूर में घी मिलाकर या कुमकुम से रंगे चावल से स्वस्तिक बनाएं। इससे घर में गणेश जी कृपा बनी रहती है।

गणेश जी को पान का पत्ता चढ़ाने से विशेष लाभ मिलते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

घर की दरिद्रता कैसे दूर करें?