सावन का महीना चल रहा है। इस माह में भगवान शिव की पूजा करने का खास महत्व होता है। आज बात कर रहे हैं कि शिवलिंग पर गुड़हल का फूल चढ़ाने से क्या होता है। .
गुड़हल का फूल अर्पित करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं। अगर आप शिवजी की कृपा हासिल करना चाहते हैं तो सही विधि के तहत फूल चढ़ाएं।
शिवलिंग पर गुड़हल का फूल अर्पित करने के लिए सोमवार का दिन सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। ऐसा करने वाले के ऊपर भोलेनाथ कृपा बरसाते हैं।
जल चढ़ाने के लोटे में गुड़हल का फूल डाल लें। इसके बाद भगवान शिव के मंत्र का जाप करते हुए शिवलिंग पर जल अर्पित कर दें।
शिवलिंग पर गुड़हल का फूल चढ़ाने से व्यक्ति को शारीरिक समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है। यदि आप गंभीर बीमारी का सामना कर रहे हैं तो शिवलिंग पर गुड़हल का फूल जरूर अर्पित करें।
सावन के किसी भी सोमवार को शिवलिंग पर गुड़हल का फूल अर्पित करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से व्यक्ति की तमाम मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।
गुड़हल का फूल चढ़ाने से व्यक्ति को कष्टों से छुटकारा भी मिल जाता है। यदि आप किसी तरह के संकट का सामना कर रहे हैं तो शिवलिंग पर फूल जरूर अर्पित केरं।
इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। हमारी तरफ से इसकी पुष्टि करना बिल्कुल भी संभव नहीं है।
यहां हमने जाना कि शिवलिंग पर गुड़हल का फूल चढ़ाने से क्या होता है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ