शनिवार को मंदिर में चढ़ाएं पान की माला, होगा चमत्कार


By Sahil24, Aug 2024 01:15 PMnaidunia.com

पान के पत्तों की माला

हिंदू धर्म में पूजा के दौरान पान के पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है। शनिवार के दिन पान के पत्तों की माला बनाकर मंदिर में अर्पित कर दें।

हनुमान जी को अर्पित करें

जीवन में किसी भी परेशानी का हल नहीं हो रहा है तो शनिवार के दिन हनुमान जी के समक्ष पान के पत्तों की माला रख दें। माना जाता है कि इससे बजरंगबली कृपा बरसाएंगे।

शनि दोष से मिलेगी मुक्ति

कुंडली में शनि दोष से परेशान रहने वालों को शनिवार के दिन पान के पत्तों की माला मंदिर में अर्पित करनी चाहिए।

घर में रहेगी शांति

परिवार की कलह को शांत करना चाहते हैं तो पान के पत्तों पर राम लिखकर माला बना लें। इसके बाद शनिवार के दिन माला को हनुमान जी की मूर्ति के सामने अर्पित करें।

आर्थिक तंगी दूर होगी

पान के पत्तों से जुड़ी माला को बजरंगबली के सामने अर्पित करने से आर्थिक तंगी दूर होती है। हनुमान जी के आशीर्वाद से धन हानि का संकट भी टल जाता है।

रोग दोष होगा नष्ट

घर में हमेशा कोई न कोई बीमार रहता है तो पान के पत्ते की माला को मंदिर में जरूर चढ़ाएं। ऐसा करने से रोग दोष नष्ट हो जाता है।

बिगड़े काम पूरे होंगे

अगर आपके काम अक्सर अटक जाते हैं तो पान के पत्तों की माला को शनिवार के दिन हनुमान जी को अर्पित कर दें। फिर सारे बिगड़े काम पूरे हो जाएंगे।

जीवन में खुशहाली आएगी

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, हनुमान जी की कृपा से जीवन में खुशहाली आती है। घर-परिवार पर आने वाले संकटों का खतरा भी कम हो जाता है।

यहां हमने जाना कि शनिवार के दिन पान के पत्तों की माला हनुमान जी को अर्पित करने से क्या होता है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

घर में सूखी हुई तुलसी का क्या करना चाहिए?